कहते हैं कैरियर में उतारचढ़ाव तो लगा ही रहता है। मगर कुछ ऐसे लोग भी होते हैं। काफी मेहनत करने के बावजूद भी उस मुकाम पर नहीं पहुंच पाते जहां वह पहुंचना चाहते हैं। वैसे आज के युवा कुछ करने में यकीन तो जरूर रखते हैं। लेकिन सिर्फ कमाई करने के लिए न कि अपना कैरियर बनाने के लिए। वैसे अगर रास्ता सही मिल जाए तो मंजिल तक पहुंचना काफी हद तक आसान हो जाता है। इसी प्रकार अगर कैरियर का सही चुनाव कर लिया जाए तो कामयाबी मिलते देर नहीं लगती और व्यक्ति सफलता की राह पर आगेबढ़ता रहता है। लेकिन जब कैरियर के चुनाव को बात आती है तब अक्सर लोग चुनाव करने में गलती कर बैठते हैं जिससे काफी संघर्ष करने के बाद भी निराशा और असफलता का दर्द महसूस होता रहता है। इस समस्या से वचने के लिए आप अपनी हस्तरेखा की सहायता ले सकते हैं। हाथों की बनावट और हस्तरेखाओं से आप यह जान सकते हैं कि ईश्वर आपको किन क्षेत्रों में सफलता प्रदान करेगा। आइए जानते हैं।
सूर्य को सरकार एवं सरकारी बनेंगे अपनी हाथ की क्षेत्र में सफलता का कारक माना जाता है। जिस व्यक्ति की हथेली में सूर्य रेखा स्पष्ट और गहरी होती है तथा इस रेखा पर शुभ चिन्ह जैसे त्रिभुज, चतुर्भुज या सितारों का चिन्ह होता है वह सरकारी क्षेत्र में उच्च पद प्राप्त कर सकते हैं। जो व्यक्ति इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कैरियर बनाने की सोच रहे हैं, उन्हें यह देखना चाहिए कि शनि पर्वत यानी मध्यमा उंगली की जड़ के पास हथेली उभरी हुई हो। भाग्य रेखा शनि पर्वत पर आकर रूक गई हो। गुरु पर्वत यानी तर्जनी के पास हथेली की रेखा से जाने का उभरा हुआ होना भी इस क्षेत्र में कैरियर बनाने में उपयोगी होता है।
हस्तरेखा
विज्ञान के अनुसार अगर कोई व्यक्ति अभिनय के क्षेत्र में कैरियर बनाने की सोच रहा है तो जरूरी है कि सूर्य पर्वत और शुक्र पर्वत उभरा हुआ हो। सूर्य पर्वत अनामिका के जड़ के पास के भाग को कहते हैं औरक्रम शक्र पर्वत अंगूठे के जड़ वाले भाग को कहा जाता है। इसके साथ ही यह भी ध्यान रखें कि हाथ की सभी उंगलियां कोमल और हथेली के पीछे की ओर झुकती हों तथा अनामिका उंगली को लंबाई मध्यमा की जड़ तक हो और भाग्य रेखा को कोई अन्य रेखा ना काटती हो। जिनकी हथेली उभरा ऐसी होती है वह अभिनय के क्षेत्र में सफल होते हैं। ऐसे व्यक्ति लोकप्रिय एवं धन-सयंत्र होते हैं।