अपनी हाथ की उंगलियों से जानें आर्थिक स्थिति

आर्थिक समस्या हर किसी के साथ होती है। इसकी वजह से लोग अक्सर काफी परेशान रहते हैं। लेकिन धन-सपंत्ति का होना या आपकी जिन्दगी में इसका आना काफी हद तक आपके टैलंट के साथ-साथ आपके हाथों की रेखा पर भी निर्भर करता है। आइए, जानें कि उंगलियों को देख आप कैसे पता लगाएंगे कि आपकी जिंदगी में कब धनागमन होगा :


(1) यदि जीवन रेखा से कई छोटी रेखाएं नज़र आएं और वह ऊपर की ओर जाती दिखे तो समझ लीजिए कि उस खास उम्र में व्यक्ति धन- समत्ति और सम्मान पाता है।


(2) यदि यह गैप किसी भी उंगली के बीच न हो तो इसका अर्थ कि व्यक्ति जन्म भरे धन-संपत्ति से परिपूर्ण रहता है।


(3) यही गैप यदि मध्यमा और अनामिका उंगली के बीच नजर आ रही हो तो साफ है कि युवा अवस्था में आप पैसों के संकट से जूझ सकते हैं।


(4) यदि मध्यमा और तर्जनी के बीच यह गैप हो तो बचपन में जातक को आर्थिक समस्या से सामना करना पड़ सकता है।


(5) यदि आपकी कनिष्ठा उंगली और अनामिका उंगली को आपस में सटाने के बाद बीच में गैप नजर आ रहा हो तो समझ लीजिए कि बुढ़ापे में पैसों की तंगी से आप परेशान हो सकते हैं।


(6) अंगूठे के दोनों पर्व यदि कठोर और वराबर हैं तो यह धन और विजनेस को खूब बढ़ाता है।


(7) यदि अनामिका उंगली सीधी और लंबी है तो समझ लें कि जातक धन कमाने के मामले में काफी कुशल होता है।


(8) यदि अनामिका उंगली तर्जनी के समान लंबी हो और उसका पहला पर्व चपटा हो तो व्यक्ति को खूब धन व सम्मान मिलता है।


(9) यदि व्यक्ति की उंगलियों में अनामिका का तीसरा पर्व ज्यादा लंबा हो और गांठें उन्नत हों तो बिना वह किसी परेशानी के धन कमाने में लीन रहता है।


(10) यदि मध्यमा उंगली के तीसरे पर्व के करीब अनामिका आकर मिल गई हो तो ऐसे लोग कलाकार, बुद्धिमान, विद्वान और विचारशील होते हैं और इस क्षेत्र में धन कमाते हैं।