बची हुई चाय की पत्ती फैकिए नहीं

* प्रयुक्त की गई चाय की पत्ती को छांव में सुखा लें। फिर पानी में भली प्रकार उबालकर इससे केश धोइये। आपके केश घने, काले व रेशम जैसे मुलायम हो जाएंगे।


* आपके ड्राइंगरूम में मनी-प्लांट का पौधा तो होगा ही। उसके गमले में नियमित रूप से चाय की बची हुई पत्ती खाद के तौर पर डालें। फिर देखिए आपका मनीप्लांट कितनी तेजी से बढ़ता है।


* सफर की थकान को दूर करने के लिए बची हुई चाय की पत्तियों को पुनः उबाल लें। फिर छानकर गुनगुना हो जाने पर इसमें पैर डुबोए रहेंकुछ ही समय में आपकी सारी थकान दूर हो जाती है और स्फूर्ति आ जाती है।


* गली पत्ती अपने फर्नीचर पर मलकर बाद में पानी से अच्छी तरह धो डाले। फर्नीचर चमचमा उठेगा।


* चाय बनाते समय भी उसमें अदरक का एक छोटा टुकड़ा डाल लिया जा सकता है।