आप खूब कमाते हैं, लेकिन फिर भी आपके पास धन टिकता नहीं है। बहुत जतन करने के बाद भी आपकी तरक्की नहीं हो पा रही है तो भी आपको घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि हम आपको बता रहें है इसका आसान सा उपाय जो आपके घर में बरकत लान क साथ- साथ सौभाग्य भी बढ़ाएगा। घर में बरकत लाने और सौभाग्य बढ़ाने के साथ-साथ आपके कार्यक्षेत्र में उन्नति भी लाने का कार्य मात्र दो मछलियों का जोड़ा ही कर देगा। फेंगशुई के अनुसार डाल्फिन मछलियों के जोड़े को घर में लटकाने से धन का आगमन, सौभाग्य में बढ़ावा होने के साथ-साथ कार्यक्षेत्र में उन्नति भी होती है। नियमानसार डाल्फिन मछलियों के जोड़े से शुभ फल प्राप्त करने के लिए इसे घर में बृहस्पतिवार |अथवा शुक्रवार को टांगना चाहिए।
डाल्फिन मछली के जोडे से खशहाली