गठिया रोग में लाभदायक नुस्खे

* लहसुन को कुचलकर कपड़े से निचोड़कर रस निकाल लें। इसमें थोड़ा सा पिसा कपूर मिलाकर गठिया के दर्द वाले स्थान पर मालिस करने से कुछ दिनों में रोग ठीक हो जाता है।


* काली राई को कूटकर पतले कपड़े में लपेटकर प्रभावित स्थान पर बांधने से गठिया की पीड़ा मिटती है। राई के तेल में कपूर मिलाकर लेप करने से भी गठिया में लाभ होता है।


* लाल चित्रक मूल का चूर्ण तिली के तेल में मिलाकर मालिस करना गठिया व पक्षाघात में लाभकारी रहता है।


* धतूरे के पत्तों पर थोड़ा गर्म घी लगाकर पुल्टिस बांधने से लाभ होता है।


* करेले को पीसकर प्रभावित स्थानों पर लेप करें।


* आम की गुठली के टुकड़े कर सरसों के पावभर तेल में अच्छी तरह पकायें। ठण्डाकर छानकर रख लें। प्रतिदिन इस तेल की प्रायः सायंमालिक करने से गठिया चला जायेगा।


* गुड़ के साथ दाना मेथी की सब्जी बनाकर खाने से गठिया की पीड़ा में कमी आती है।


* 20 ग्राम सूखे आंवले और बीस ग्राम गुड को आधा किलो जल में उबालें। एक गिलास जल शेष रहने पर छान लें। ठण्डा होने पर पी लें। कुछ दिन तक प्रातः सायं इसका सेवन करें, तब तक नमक बिल्कुल बंद रखें।


* 25 ग्राम सौंठ, 25 ग्राम हरड़, 15 ग्राम अजमोद तथा 10 ग्राम सेंधा नमक लेकर सबका चूर्ण बना लें। इस चूर्ण की चौथाई चम्मच सुबह तथा चौथाई चम्मच शाम को जल से सेवन करें। जावित्री और सौंठ का चूर्ण भी इसी प्रकार ले सकते हैं।


* चुटकी भर असगंध चूर्ण सुबह-शाम गर्म दूध या जल से कुछ दिनलेने से गठिया रोग में आराम मिलता है।