कई बार बहुत मेहनत करके भी सफलता नहीं मिल पाती है और व्यक्ति हताश होकर अपनी किस्मत को कोसने,लगता है लेकिन यह सही नहीं है। क्योंकि हम कुछ परिवर्तन करके अपने समय को अच्छा बना सकते हैं। वास्तु के अनुसार कई ऐसी चीजें हैं जो आपके समय को उतारचढ़ाव का दौर दिखाती हैं, उन्हीं में से एक है घड़ी। घड़ी एक ऐसी चीज है जो आपका समय अच्छा लाने के साथ-साथ सौभाग्य प्रदान करने तथा आत्मविश्वास में वृद्धि करने में सहायक होती है। धर हो या ऑफिस समय देखने के लिए सभी जगह दीवार पर या टेबल पर एक घड़ी जरूर होती है। यदि ये घड़ी बंद पड़ी है तो समझो समयचक्र उल्टा घूम रहा है। साथ ही यह और भी कई सारे नुकसान पहुंचा सकती है क्योंकि इससे नकारात्मक सकती है क्योंकि इससे नकारात्मक ऊर्जा फैलती हैं इसके अलावा टूटी-फूटी घड़ियों को भी घर या ऑफिस में ना रखें। ध्यान रखें की घड़ी हमेशा अच्छी हालत में हो, साथ ही उसमें अलार्म की व्यवस्था है तो उसे भी चालू हालत में रखें। वास्तु के अनुसार सुन्दर तथा चालू हालत में रखी हुई घड़ी से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है साथ ही आत्मविश्वास और सौभाग्य में वृद्धि होती है।
घड़ी भी ला सकती है अच्छा समय!