मेथी लाभकारी है

यदि लू लग गई हो तो मेथी की सूखी पत्तियों को ठण्डे पानी में भिगोकर थोड़ी देर बाद मलकर छान लें। उसका अर्क निकालकर उसमें थोड़ा शहद मिलाकर पी लें। लू का असर तुरन्त खत्म हो जायेगा।


तेज बुखार में मेथी की चाय फायदा पहुंचाती है।


डायबिटीज के उपचार में मेथी के बीज बहुत फायदा करते हैं। रात को पानी में मेथी के बीजों को भिगोकर सुबह सेवन करने से ब्लड शुगर की मात्रा कम होती है।


यदि फोड़-फुशी हो जायें तो मेथी के बीजों की पुलटिश बांधने पर लाभ मिलता है।


मेथी के बीजों को बारीक पीसकर उसमें सैंधा नमक, काली मिर्च मिलाकर चूर्ण बनाकर सेवन करने से वातरोग, पेट दर्द औरजोड़ों के दर्द में लाभ होता है।


मेथी के ताजे पत्तों को पीसकर बालों में लगाने से बाल बहुत मुलायम होते हैं।


रात को सोने से पूर्व मेथी के पत्तों का पेस्ट चेहरे पर लगाकर कुछ समय बाद गुनगुने पानी से धोने पर चेहरे का रंग साफ होता है।


स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए मेथी लाभकारी होती है।