सिर के बाल अधिक समय तक काले रहें इसके लिए साबुत मूंग, नारियल के तेल में डाल लें वहीं तेल बालों में प्रयोग करें।
मेथी दाना पीसकर बालों में लगायें बाल घने व लम्बे हो जायेंगे।
काने के पीछे कागजी नींबू रगड़ने से कान का दर्द समाप्त हो जाता है।
अगर सर में भयंकर दर्द है, आप आँखों की बीच काली बिन्दी को आंखें बन्द कर ऊपर से अंगुली से गोल-गोल घुमाइए, दर्द टू मन्तर हो जायेगा।
सेंधा नमक, हल्दी और सरसों का तेल मिलाकर दाँतों पर लगायें। दाँत में ठण्डा-गरम नहीं लगेगा।
दोनों पैरों के अंगूठे पर तेल लगाने से आँखों की ज्योति बढ़ती है।
नहाने से पहले तिल के तेल में कपूर मिलाकर शरीर में मलने से सब प्रकार का दर्द शरीर से गायब हो जाता है।
हारमोन्स परेशानी एवं मूत्र सम्बन्धी विकार को दूर करने के लिए रात को धनिया भिगो दें। प्रातः खाली पेट उस धनिये को छान कर पियें।
किडनी की पथरी को निकालने के लिए भुट्टे के बालों को पानी में उबाल कर जब पानी चौथाई रह जाये तो छान कर पीयें।