तलाक से बचने के कुछ उपाय

तलाक से बचने के कुछ उपाय आजकल रिश्ते जितने जल्दी जुड़ते हैं उतनी जल्दी टूटने की नौबत भी आ जाती है। शादी के दो से तीन साल बाद पति-पत्नी एक दूसरे को नहीं समझते। इसलिए जरूरी है दोनों में एक-दूसरे के प्रति विश्वास हो। आइये जानते हैं तलाक से बचने के उपाय


★ रिश्तों को दिमाग से नहीं दिल से जोड़ने की कोशिश करें। हर लड़का-लड़की कहीं न कहीं एक-दूसरे में अपना प्रेमी या प्रेमिका भी ढूंढ रहे होते हैं।


★ अगर आपकी अपने मंगेतर को देखकर दिल की धड़कन नहीं बढ़ती या आपको खुशी नहीं मिलती तो आप इस रिश्ते पर दोबारा विचार करें।


★ अक्सर देखा गया है कि लगभग सभी घरों में सास-ससुर आपस में बहुत अच्छी तरह से रिश्ते निभा रहे होते हैं और आप सोचते हो कि मेरा पति इन जैसा क्यों नहीं? पहले वे भी आपके जैसे लड़ते रहे होंगे परन्तु रिश्ता सींचने में उन्हें समय मिल गया। सोचो एक दिन आपका रिश्ता भी ऐसा ही हो जाएगा।


★ शादी होने से पहले लड़का-लड़की को एक-दूसरे से अकेले में मिलने दें। उन्हें एक-दूसरे को समझने का पर्याप्त समय मिलना चाहिए।


★ अभिभावकों को अपने बच्चे की कमजोरियां मालूम रहती हैं जैसे गुस्सा चढ़ना, स्वभाव में कोई कमी होना आदि। ऐसे में उन्हें अपने बच्चों से पूछते रहना चाहिए कि तुम्हारी इस बात पर तुम्हारी होने वाली पत्नी या पति ने कैसी प्रतिक्रिया व्यक्त की।


★ रिश्तों को समय दो। कुछ सह लो तो कुछ मना लो। आधार प्रेम रखो।।


★ लड़का-लड़की में परिपक्वता तथा तजुर्बे की कमी होती है क्योंकि आजकल बच्चे ज्यादा समय पढ़ाई को देते हैं, दूसरा संयुक्त परिवार भी कभी देखे नहीं होते इसलिए किसी दूसरे के साथ घर में रहने के तौर-तरीके की समझ भी कम ही होती है। ऐसे में अभिभावकों को इनकी मदद करनी चाहिए।


★ समाज की एक दुविधा यह भी है कि लड़की को ही अपने मां-बाप का घर छोड़कर लड़के के घर जाना पड़ता है। इस बात से दुःखी होने की बजाय आप इसके फायदें ढूंढें।


* अपने रिश्ते तथा घर की हर बात अपने मां-बाप या रिश्तेदारों को बताना सही नहीं। वे नहीं जानते कि आप जो बात कर रही हैं, उसमें आपका क्या रोल था।


तलाक के कारण


* पति तथा पत्नी को एक-दूसरे का व्यवहार पसंद न आना।


* दोनों में से किसी एक के घरवालों की दखलअंदाजी तथा उनके ऊपर उनका अत्यधिक प्रभाव।