तुलसी और पुदीना कैंसर रोग में लाभकारी

हजारों वर्षों के शोध के बाद भारतीय मनीपियों ने वनस्पतियों से असाध्य रोगों के उपचार की सहज व्यवस्था की हुई थी। पश्चिम की चकाचौंध में हमने इन बहुमूल्य खोजों को विस्मृत कर दिया था। आज समय की मांग ने हमें पुनः उसी मार्ग पर चलने को विवश कर दिया है। इसी क्रम में तुलसी और पुदीना भी महत्वपूर्ण औषधी के रूप में साबित हो रहे हैं ।


कैंसर जैसी असाध्य बीमारी से लड़ने के लिए महंगी अंग्रेजी दवाइयां जो काम नहीं कर पाई वह काम घर -घर में उपलब्ध तुलसी और पुदीना कर सकते हैं।


राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर में प्राणिशास्त्र विभाग के प्रो० अशोक शर्मा के नेतृत्व में कैंसर शोध प्रयोगशाला में छ: माह तक किए गए चूहों पर परीक्षण के बाद यह साबित हुआ कि तुलसी और पुर्दाना का मिश्रण लगातार सेवन किया जाए तो कैंसर जैसी भयंकर बीमारी के भी ठीक होने की संभावना है।